Breaking News, Latest News

Bangladesh: हिंदुओं को लेकर बांग्लादेश के नए पीएम यूनुस ने दिया बड़ा बयान, कह दी ऐसी बात

बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों को लेकर अंतरिम सरकार में प्रधानमंत्री बने मो. यूनुस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हिंदुओं पर हमले को लेकर ऐसी बात कह दी है कि अब अमेरिका और ब्रिटेन भी भारत की तरफ हो गए हैं.

बांग्लादेश में हाल में हुए उथल पुथल और तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में प्रधानमंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही बांग्लादेश में अब शेख हसीना का राज खत्म हो चुका है. हालांकि शेख हसीना के रहते बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षित समझा जाता था. लेकिन अब नई अंतरिम सरकार के आने से पहले ही हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं सताने लगी हैं. इस बीच बांग्लादेश के नए पीएम यूनुस का बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर एक बड़ा बयान सामने आ गया है. उन्होंने हिंदू समुदाय को लेकर बड़ी बात कह दी है. आइए जानते हैं….

बांग्लादेश में 5 अगस्त को सत्ता विरोध लहर ने कुछ ऐसा असर दिखाया कि एक झटके में तख्तापलट हो गया. शेख हसीना को अपनी जान बचाकर देश ही छोड़ना पड़ा जबकि उनके निकलने के साथ ही बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमलों की घटनाओं में तेजी से इजाफा होने लगा. इन हमलों में इतना इजाफा हुआ कि कुछ ही दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं को अटैक की एक दो नहीं बल्कि 200 घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

इन हमलों ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को लेकर चिंताएं भी बढ़ाई हैं. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक सभी देश बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को लेकर एक स्वर में आवाज उठा रहे हैं.

हिंदुओं को लेकर क्या बोले मो. यूनुस

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार में बने प्रधानमंत्री और नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर हिंदुओं पर इसी तरह हमले होते रहे तो बांग्लादेश की सरकार ही गिर जाएगी. उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस तरह के हमलों को रोकने की बात कही है. दरअसल हिंदुओं पर हो रही हमलों की घटना ने युनूस सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में युनूस ने कहा है कि हिंदुओं समेत देश में रह रहे जितने भी अल्पसंख्यक हैं उन पर हमलों की घटना पूरी तरह से रुक जानी चाहिए.

यूनुस ने हमलों को बताया चिंताजनक

यूनुस ने एक आपातकालीन बैठक में देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में लगातार अल्पसंख्यकों पर हो रही हमले की घटना चिंता का कारण हैं. यह न सिर्फ सरकार बल्कि देश के लिए भी खतरे ही घंटी है. कैबिनेट मीटिंग में उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे जघन्य हमलों को रोकने के लिए उपाय तुरंत प्रभाव से शुरू कर दिए जाने चाहिएं.

उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हमलें की घटना या फिर उनका विरोध कर रहे गुटों की अगुवाई करने वाले छात्रों को भी आगाह किया है. वह अपनी कोशिशों को उन लोगों के हाथों बर्बाद न होनें दे जो उनकी उन्नति को बाधित कर सकते हैं.

हिंदुओं ने सड़कों पर निकाले मोर्चे

समुदाय पर हो रहे हमलों के खिलाफ हिंदु समुदाय के लोग बांग्लादेश की सड़कों पर उतर आए हैं. कई गुट एक साथ इन हमलों की निंदा कर रहे हैं साथ ही सरकार से सुरक्षा की मांग भी कर रहे हैं. बता दें कि इन हमलों में घरों, कारोबारियों यहां तक कि मंदिरों पर भी नहीं छोड़ा गया है. इन हमलों में हिंदुओं की जान-माल को बड़ा खतरा हो गया है.

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.