Delhi Traffic Challan: दिल्ली में वाहनों के खिलाफ शुरू हुआ अभियान, बिना PUC वाली गाड़ियों के धड़ाधड़ कट रहे चालान
दिल्ली के वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। दिल्ली में अब बिना पीयूसी सर्टिफिकेट वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पेट्रोलिंग कर रहीं टीमें प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का धड़ाधड़ चालान कर रही हैं। 40 बाइक पेट्रोलिंग टीमों को इस काम में लगाया गया है। पेट्रेाल पंपों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये चालान काटे जा रहे हैं।
पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में पराली का धुआं पहुंचने लगा है। इन हालातों में दिल्ली में मौजूद गाड़ियां भी बेतहाशा धुआं उगलेंगी तो प्रदूषण की स्थिति और खराब होगी। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ पिछले सप्ताह से अभियान शुरू कर दिया है।
परिवहन विभाग ने अपनी प्रवर्तन विंग को मजबूत करने के लिए पहले ही इनोवा कारों और मोटरसाइकिलों को शामिल किया है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाइक पेट्रोलिंग टीमें पेट्रोल पंपों पर भी वाहनों के पीयूसी सर्टिफिकेट की औचक जांच कर चालान काटेंगी।
हालांकि पांच पेट्रेाल पंपों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी चालान काटने की व्यवस्था शुरू की गई है, जबकि 95 और पेट्रोल पंपों पर यह व्यवस्था शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है।
PUCC की डिजिटल स्कैनिंग कैसे काम करेगी?
- सिस्टम पेट्रोल पंप पर पहुंचने पर वाहनों की लाइसेंस प्लेट को स्कैन करेगा।
- कंपनी डिजिटल समाधान को echallan.parivahan.gov.in पोर्टल के साथ जोड़ेगा।
- यदि किसी वाहन का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) समाप्त हो गया है, तो पेट्रोल पंप अटेंडेंट मालिक को इसे नवीनीकृत करने के लिए सूचित करेगा।
- इसके अतिरिक्त, वाहन मालिक को पेट्रोल पंप पर स्थापित स्क्रीन के माध्यम से नवीनीकरण रिमांइडर मिलेंगे।
- तीन घंटे के बाद, सिस्टम पीयूसीसी स्थिति की फिर से जांच करेगा और यदि यह समाप्त हो गया है तो echallan.parivahan.gov.in पर चालान जनरेट करेगा।